पात्र परिचय – भाग १ (गोगा)

हमारे एक दोस्त हैं – गोगा. मेरा ख्याल है कि पूजनीया आंटीश्री निश्चय ही सुनील शेट्टी और सनी देओल कि फैन रही होंगी. दोनों के vocal chords के sequential combination से जो ध्वनि उत्पन्न हो सकती है, हमारे प्रिय मित्र ने प्रथमत: हूबहू उसी का उच्चारण किया – गो गा. उनके माता पिता ने तो इसे मात्र एक incidental त्रुटि माना. वो तो हम जैसे कुछ मित्रहितवादी थे जिन्होंने उनकी इस खूबी को जाना माना पहचाना और ये थाना कि उनका हुनर पूरी दुनिया के सामने लायेंगे. इसके लिए उन्हें Great Expectations का पहला पन्ना पढाया गया, ‘I called myself Pip and came to be called as Pip’ से अवगत कराया गया, और ‘गोगा’ नाम दिलाया गया.


मिलि गै ज्ञान, नाम धरि गोगा,
पहिन के निकले करिया चोगा,
कामसूत अतुलित बल धामा,
लूट के आये एम्सटरडामा.

Leave a comment